रईस हाई स्कूल में आल महाराष्ट्र उर्दू भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी:शनिवार 21दिसमबर 2024 को रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज,भिवंडी ग्राउण्ड पर पैसठवें आल महाराष्ट्र उर्दू भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना आजाद माईनारटीज फाइनेंशियल डेवलप्मेंट कार्पोरेशन लिमिटेड मुम्बई के मैनेजिंग डायरेक्टर गफ्फार मखदूम उपस्थि थे।आप ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत सभी भाषण और प्रस्तुती अत्यंत शानदार रही। इस के लिए मैं सभी छात्र वक्ताओं एवं उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को मुबारकबाद पेश करता हूँ।आप ने मौलाना आजाद माइनारटीज फाइनेंशियल डेवलप्मेंट कार्पोरेशन की कारगुजारियो की विस्तृत जानकारी भी दी।समारोह में विशेष अतिथि के रूप में इंजीनियर अलीम अब्दुल कादिर फौजी,असलम परवेज, अब्दुल्ला खान तथा साजिद रशीद आमंत्रित थे। इसके अतिरिक्त के एम ई सोसायटी के उपाध्यक्ष एड्वोकेट यासीन मोमिन,सचिव दानियाल काजी,कोषाध्यक्ष फहद बुबेरे,यासर तातली,बासित पटेल,दुर्राज कामनकर तथा अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।प्रतियोगिता में भिवंडी,मुंबई,ठाणे,कलयाण,नाशिक,मालेगांव, धुलिया,बुलढाना एवं कोल्हापुर के कुल 35 प्रतियोगियों ने भाग लिया।बता दें की प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण एलिमिनेशन राउंड सुबह 9 बजे ग्रुप अ और ग्रुप ब में आयोजित हुई। ग्रुप अ के अध्यक्ष सरोश अब्दुल्ला भुरे यथा निर्णायक मोमिन रेयाज अहमद, डा. अबू साद एवं इकबाल अंसारी थे। ग्रुप ब के अध्यक्ष मौलाना मुतीउलहक खान तथा निर्णायक अब्दुल रऊफ शेख, अब्दुल मजीद अंसारी एवं खालिद अब्दुल कययूम अंसारी थे। दोनों ग्रुप के निर्णायक मंडल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दस -दस प्रतियोगियों को चयनित किया।ततपश्चात बीस चयनित छात्रों के बीच फाइनल मुक़ाबला दो पहर तीन बजे प्रारम्भ हुआ।फाइनल मुक़ाबले के जज असलम परवेज, अब्दुल्ला खान तथा साजिद रशीद थे।फाइनल मुक़ाबले में कुल पांच पुरस्कार और पांच  सांत्वना पुरस्कार के अतिरिक्त सर्वश्रेष्ट वक्ता एवं वक्त्री तथा सब से अच्छा भाषण लिखने वाले शिक्षक को भी पुरस्कृत किया गया।जजों के फैसले के अनुसार नेशनल हाई स्कूल, धुलिया के छात्र अब्दुल्ला मुबीन अहमद को प्रथम पुरस्कार,रईस हाई स्कूल  भिवंडी के छात्र मोमिन मुहम्मद उमर आसिफ को द्वितीय,पटेल हाई स्कूल  मुंब्रा की छात्रा अंसारी उमैमा माजिद को तृतीय, ए टी टी हाई स्कूल मालेगांव के छात्र मोमिन अब्दुर्रहमान वसीम अख्तर को चौथा एवं मोमिन गर्ल्स हाई स्कूल,भिवंडी,की छात्रा खान जैनब जफर को पाँचवाँ पुरस्कार प्राप्त हुआ।इस के अतिरिक्त  पांच प्रतियोगियों को सांत्वना  पुरस्कार दिए गए। समारोह में उपस्थित मेहमानों ने अपने सम्बोधन में कहा क़ि प्रतियोगिता अत्यंत रोचक,उपयोगी एवं ज्ञान वर्धक होने के साथ -साथ छात्रों को निर्भीक बनाने में भी सहायक होगी। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य,शिक्षक के अतिरिक्त भारी संख्या में छात्र -छात्राएं एवं  गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे।रईस हाई स्कूल के चेयरमैन यासर तातली ने आये हुए अतिथियों का परिचय सहित स्वागत किया। प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी ने  पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया.तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर  सादिक अंसारी के निर्देशन में रईस हाई स्कूल द्वारा बनाई गई शार्ट फिल्म “खुसरो की पहेली”भी दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन शमीम मोमिन एवं आमिर कुरैशी ने किया।सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदू ने अतिथियों एवं उपस्थित लोगों के प्रति आभार ब्यक्त किया।समारोह को सफल बनाने में संपूर्ण स्टॉफ का सहयोग शामिल रहा। मुदस्सिर शेख द्वारा राष्ट्रगान के साथ  समारोह सम्पन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *