अब्दुल गनी खान
भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन में एक युवक पर फाइबर के रॉड से हमला कर घायल करने के आरोप में तीन युवकों पर नामजद केस दर्ज हुआ है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सूरज राजेंद्र कांबले 21 वर्षीय निवासी अन्नाभाऊ साठेनगर अंजुरफाटा की शिकायत है कि आदित्य राजभोज,विशाल धागे, और योगेश शिंदे (सोन्या)ये तीनों ने 13/03/25 रात्रि 02:30 बजे के करीब जब वह खाना खाने के लिए धामनकर नाका जा रहा थे, और शाह हॉस्पिटल के सामने पहुंचे तभी ये तीनों ने आपस में साजिश रचकर फाइबर की रॉड से हमारे उपर हमला कर दिया। फाइबर रॉड से सिर पर गंभीर चोट पहुंचाने के अपराध में नारपोली पुलिस स्टेशन में रजि.सं. 408/25, बी.एन. संहिता की धारा 118(1), 352, 3(5) के अनुसार केस दर्ज कर आगे की जांच पोहवा कोलेकर कर रहे हैं।
