भिवंडी मनपा ने टीवी मरीजों को देने हेतु दिया 2000 स्ट्रीप दवा खरीदने का निजी मेडिकल को दिया ऑर्डर

भिवंडी

सरकार द्वारा दावा उपलब्ध न कराए जाने पर 1286 मरीजों हेतु पहले खरीदा 4675 स्ट्रीप टीबी की दवा



भिवंडी मनपा के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की दवा का टोटा,भटक रहे मरीज,मरीजों को निजी मेडिकल से दवा खरीदने की दी जा रही सलाह।दवा की कमी से जूझ रहे है 1286 टीबी के मरीज नामक इस को अनेक  अखबारों ने प्रकाशित किया था।जिसके बाद हरकत में आई भिवंडी मनपा ने इस खबर पर अपना खुलासा किया है।मनपा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टीबी के मरीजों के लिए इन दिनों सरकार की तरफ से दवा नही उपलब्ध कराया जा रहा है।जिसके कारण मरीजों की सुविधा के लिए टीबी मरीजों हेतु 2000 स्ट्रीप दवा खरीदने का ऑर्डर निजी मेडिकल को दिया गया है।इतना ही नहीं मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए 4675 स्ट्रीप दवा पहले भी खरीदा गया था,ताकि मरीजों को इलाज में दवा की कमी से न जूझना पड़े।
                  भिवंडी मनपा के 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर करीब 20 दिनों से टीबी को दवा न होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।इस कारण टीबी के मरीजों का दवा का कोर्स भी अधूरा रह जा रहा था।जिसके कारण यहां केंद्र सरकार का पूरे देश से टीबी रोग को 2025 तक जड़ से खत्म करने का दावे की हवा निकल रही थी।जिसकी खबर दैनिक भास्कर में प्रमुखता प्रकाशित होने के बाद मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को मरीजों की सुविधा व टीवी रोग पर अंकुश लगाने हेतु मनपा स्वास्थ्य विभाग को टीबी की दवा निजी संस्थानों द्वारा मनपा प्रशासन की खर्च से खरीदकर मरीजों को देने का आदेश दिया।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए टीबी की दवा खरीदने का कार्य शुरू किया है।मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बुसरा सैय्यद ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार स्वास्थ्य विभाग के पास टीबी 3 एफडीसी (ए) दवा राज्य भर में उपलब्ध नहीं है।जिसे उपलब्ध कराने की प्रक्रिया महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग स्तर पर चल रही है।उन्होंने बताया कि मनपा क्षय रोग विभाग में अनुमानित 1286 टीबी रोगी हैं जिनके लिए दवा उपलब्ध होने तक स्थानीय स्तर पर एक निजी मेडिकल से 4675 स्ट्रिप्स (लगभग एक सप्ताह के लिए) खरीदी की गई और उन्हें टीबी रोगियों को दी जा रही हैं और अब एक निजी मेडिकल से टीबी की 2000 स्ट्रिप्स का ऑर्डर भी दिया गया है। रोगियों को असुविधा न हो, इसके लिए मनपा क्षय रोग विभाग द्वारा वितरक से दवा खरीदने की प्रक्रिया शुरू रहेगी।इसके बाद टीवी मरीजों ने राहत की सांस ली है और मनपा के इस पहल का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *