भिवंडी में हनुमान जयंती को लेकर पुलिस एलर्ट

भिवंडी



शहर में पुलिस ने आला अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च
जुलूस को लेकर शहर भर में चप्पे चप्पे पर पुलिस का खास इंतजाम



अतिसंवेदनशील शहर भिवंडी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शहर में पुलिस ने चाकचौबंद इंतजाम किया है।इसके पूर्व संध्या पर पुलिस ने शांतिव्यवस्था के मद्देनजर शहर में फ्लैग मार्च किया।वही पुलिस ने शहर में सुरक्षा के खासा बंदोबस्त किया है।उक्त जानकारी भिवंडी परिमंडल दो के पुलिस उपायुक्त श्रीकांत परोपकारी ने दी है।
           भिवंडी में  हनुमान जयंती का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है।मंगलवार को मनाए जाने वाले उक्त त्योहार के उपलक्ष्य में स्थानीय नेहरू नगर के हनुमान मंदिर से मार्कण्डेश्वर मंदिर तक झांकी व शोभायात्रा
निकलता जाता है। इसी मार्ग पर नागिना मस्जिद व मदीना नामक दो मस्जिद भी है। इस क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम लोग संयुक्त रूप से रहते है। शाम के समय जब हनुमान जयंती की झांकी और शोभायात्रा  कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए डीसीपी श्रीकांत परोपकारी ने शहर में सुरक्षा के खासा इंतजाम किया है।साथ ही शहर के हर मस्जिद व मंदिरों पर बड़े तादात में पुलिस बल को तैनाद किया गया है ताकि शहर में कोई अप्रिय घटना ना घटे।हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए डीसीपी  के नेतृत्व में  सोमवार को शाम 6 बजे से 7.15 तक शहरभर के पुलिस कर्मियों व आला अधिकारियों ने रूट मार्च किया।यह मार्च शांतिनगर पुलिस स्टेशन से शुरू होकर नगीना मस्जिद से नेहरूनगर हनुमान मंदिर तक निकाला गया।इस रूट मार्च में सहायक पुलिस आयुक्त देशमुख ,शहर के सभी छहों पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सभी पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर्मचारी21 पुलिस अधिकारी, 110 पुलिस अमलदार,35 महिला पुलिसकर्मी, 20 परिवाहन विभाग के अमलदार ,एस आर पी एफ स्ट्रायकिंग, जोन 2 स्ट्रायकिंग, आर.सी.पी दस्ता  शामिल हुए थे।इससे पहले पुलिस की तत्परता से शहरभर में महावीर जयंती पूरे धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *