मनपा स्कूल में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल हेतु पानी शुद्धिकरण मशीन का हुआ उद्घाटन

भिवंडी

अब्दुल गनी खान

भिवंडी के रावजी नगर इलाके में स्थित मनपा स्कूल नंबर 54 में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल सुविधा प्रदान करने हेतु पानी शुद्धिकरण मशीन का उद्घाटन किया गया। जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से एस. आर. ग्रुप ऑफ़ कंपनीज द्वारा लगाए इस मशीन का उद्घाटन रमाकांत पांडा और प्रमुख अतिथि पूर्व नगरसेवक संतोष शेट्टी, हर्षल पाटिल और क्षेत्रीय पूर्व नगर सेवक प्रशांत लाड के करकमलों द्वारा किया गया। इस नेक कार्य की शहर में सराहना हो रही है।

विद्यालय प्रशासन एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए एस. आर. ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के चेयरमैन रमाकांत पांडा, बिस्वारंजन पांडा और जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी मंगेश यादव एवं विनोद येनागंदला के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।इस पहल से विद्यार्थियों को न सिर्फ सुरक्षित और स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है,बल्कि इससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण में निश्चित रूप से सुधार होगा।

इस अवसर पर शिवम झा, बिपिन पटेल सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी पी डी यादव, मुकेश झा, समीर शेख, धीरेंद्र पाल, अर्जुन सब्बानी , मनीष यादव , सोनू पासी, पवन यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *