भिवंडी

सरकारी आवास योजना के लिए मांगा आधार कार्ड का दुरुपयोग कर दोपहिया वाहन बेचने वालों का गिरोह बेनकाब।।

10 लाख 45 हजार रुपए कीमत की 10 बाइक जब्त , 4 गिरफ्तार ।।

भिवंडी ।। भिवंडी नारपोली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो सरकारी योजना से घर दिलाने का दावा कर जरूरतमंद लोगों का आधार कार्ड लेकर नई गाड़ियां खरीदता था और उन्हें कम कीमत पर बेच देता था। नारपोली पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए और नए दोपहिया वाहन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    इस मामले में पिछले हफ्ते नारपोली पुलिस स्टेशन में एक शिकायत मिली थी। इसके मुताबिक मालेगांव के रहने वाले तारिक अनवर मुश्ताक अहमद मोमिन (भिवंडी) ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को घर मिलेंगे ये कह कर लाया गया फॉर्म पर शिकायतकर्ता से एक फॉर्म पर हस्ताक्षर ले लिया साथ ही बिना मकान दिलवाए आधार कार्ड, पैन कार्ड और 40 हजार रुपए नकद लेकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई जिस के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो तारिक के साथी भिवंडी के जैतुनपुरा के शाइन उर्फ ​​जुल्फिकार जमालुदफदीन मोमिन (32) और तालुका के कोनगांव के मुंतकीम मतीन शेख (29) ने भिवंडी शहर और आसपास के क्षेत्रों के कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से घर दिलाने का वादा कर उनका पैन कार्ड और आधार कार्ड प्राप्त कर उनके विभिन्न प्रपत्रों पर हस्ताक्षर भी ले लिए और उसके बाद विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से कर्ज लेकर और नामुद लोन से करीब 20 दोपहिया वाहन लेकर उन्होंने भिवंडी, धुले, मालेगांव और नंदुरबार इलाकों में आधी कीमत पर बेचा करते थे। इसके अलावा शहर के गैबीनगर के रहने वाले नवीद गुलाम अहमद खान (32) ने इन आरोपियों द्वारा प्रस्तुत आधार कार्ड पर पता बदलने में उनकी मदद की। इस गिरोह ने सरकारी घर खरीदने के नाम पर जरूरतमंद लोगों से लिए गए आधार कार्ड और पैसे का दुरुपयोग करके कुल 20 दोपहिया वाहन खरीदे की। जिस में से पुलिस ने आरोपियों द्वारा बेची गई 10 लाख 45 हजार रुपए कीमत की 10 बाइक जब्त कर लीं और मालेगांव जाकर आरोपियों द्वारा बेची गई 10 मोटरसाइकिलें बरामद कर वापस ले कर जब्ती की कार्रवाई कर रही है। सभी आरोपियों को भिवंडी सिविल और आपराधिक अदालत में पेश किया गया था जहा से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों द्वारा धुले, भिवंडी, मालेगांव और नंदुरबार इलाके में बेचे गए वाहनों की गहन जांच और पूछ ताछ जारी है। इस कारवाही में नारपोली पोलीस स्टेशन के मा. वरिष्ठ पोलीस निरिक्षक भरत कामत, पोलीस निरीक्षक (गुन्हे) प्रमोद कुभांर, सपोनि विजय मोरे, पोउनि डि.डि.पाटील, सपोनि भरत नवले सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *