युवक ने साढ़ू समेत दो लोगों की गोली मारकर की हत्या, हत्यारा युवक और साथी गिरफ्तार।
रिपब्लिक रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश/गाजियाबाद।थाना नंदग्राम क्षेत्र ग्राम सिहानी में एक युवक ने अपने सगे साढ़ू एवं एक अन्य रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार की देर रात्रि हुई इस हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिए पहुंची। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया रहा है। पुलिस ने आरोपी व उसके अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस उपायुक्त (नगर) कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बुलंदशहर के औरंगाबाद निवासी विकास तथा नवीन में घरेलू विवाद सुलझाने के लिए आये थे। देर रात घरेलू विवाद के चलते विकास के सगे साढ़ूू सिहानी निवासी अनुज चौधरी व उसके साथी कुलदीप ने विकास और तेजवीर को गोलियों से भून डाला। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई, पुलिस आगे की जांच में लगी है।