मान्धाता नगर पंचायत में आउट सोर्सिंग भर्ती में अनियमितता पर नहीं हो रही है कारवाई

उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
मान्धाता – मान्धाता नगर पंचायत के सभासद राजेश गुप्ता सहित दस सभासदों ने दो माह पूर्व जिलाधिकारी से की गयी शिक़ायत में मान्धाता नगर पंचायत आउट सोर्सिंग भर्ती में हुई अनियमितता की जांच त्रिस्तरीय कमेटी गठीत कर करने की मांग की थी लेकिन दो माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कारवाई नहीं हुई,

सभासदों ने सासंद डाक्टर एस पी सिंह पटेल से भी पत्र देकर न्याय की मांग की थी लेकिन अभी तक मामला जस का तस बना है, नगर पंचायत मान्धाता में आउट सोर्सिंग के जरिए 66 लोगों की नियुक्ति की गयी, जो नियम अनुसार नहीं है ज्यादातर चेयरमैन के रिश्तेदार और सगे संबंधी है,जिसमें 4 सफाई नायक, 4 ड्राइवर, 2 चौकीदार, 1 चपरासी, 2 हैंड पंप मिस्त्री, दो हैंड पंप हेल्पर,2 इलेक्ट्रिशियन,4 मल्टीटास्किंग सटाफ (सर्वेयर), 2 कंप्यूटर आपरेटर की नियुक्ति की गयी है जो नियम कानून को ताक पर रख कर की गयी है और नियम के विरुद्ध है , सभासद राजेश गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त सभी नियुक्ति बिना बोर्ड के बैठक के मनमानी तरिके से की गयी है जिसमें लेन देन की भी चर्चा है, नियमानुसार यह होना चाहिए कि सेवा प्रदाता द्वारा अभ्यर्थियों का चयन सेवा योजन पोर्टल के माध्यम से वरिष्ठता के आधार पर होना चाहिए, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिषाशी अधिकारी ने मनमानी करते हुए अपने खास लोगों की नियुक्ति की जिसमें ज्यादातर नगर पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार हैं , सभासद राजेश गुप्ता के साथ साथ सभासद प्रभावती, निलम सिंह, जयप्रकाश, शांती, अशोक कुमार, सीमा पटेल, सुशील सरोज, राहुल वर्मा और कुसुम ने भी शिकायत पत्र पर दस्तखत कर इस नियुक्ति का विरोध किया है, कल आउट सोर्सिंग भर्ती की अनियमितता से नाराज़ सभासद जिलाधिकारी और सांसद डाक्टर एस पी सिंह पटेल से मिलकर पुनः शिकायत करेंगे/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *