प्रतापगढ़ – शिकायत कर्ता कोमल मिश्रा, निवासी ग्राम कुसहा , डीह बलई, विकास खंड बाबा गंज, कुंडा प्रतापगढ़ ने आनलाइन 3/10/2024 को की ग्राम प्रधान मुकुंद यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेन्द्र कुमार तथा पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी काशीनाथ ने नाबालिग मजदूरों का जाब कार्ड बनाकर और उनसे मजदूरी करा कर उनके बैंक खाते में भुगतान किया है नाबालिग मजदूरों से काम कराने के विरुद्ध ग्राम प्रधान मुकुंद यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेन्द्र कुमार और पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी काशीनाथ पर कारवाई की मांग की गयी थी/ इस मामले की जांच कुंवर सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतापगढ़ को सौंपी गई थी शिकायत कर्ता द्वारा कुल दस बाल/किशोरी श्रमिक को लेकर शिकायत की गयी थी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी की जांच में पाया गया कि 3 बाल श्रमिक 1- रजत यादव पुत्र लखपत यादव (13 वर्ष 7 माह 27 दिन), 2- शुभम पुत्र जयचंद यादव (12 वर्ष 11 माह 26 दिन), 3- अंजली पुत्री विनोद कुमार (13 वर्ष 4 माह 18 दिन) की आयु कार्य प्रारंभ दिवस से चौदह वर्ष से कम थी/ 4- अंजलि पुत्री मलखान (15 वर्ष 5 माह 23 दिन), 5- काजल पुत्री विनोद कुमार (14 वर्ष 5 माह 19 दिन), 6- विवेक पुत्र राम सजीवन यादव (14 वर्ष 10 माह 23 दिन), 7- खुशी पुत्री पवन कुमार ( 16 वर्ष 3 माह 20 दिन), 8- कुशल पुत्र अमर सिंह (15 वर्ष 16 दिन), 9- दक्षत तिवारी पुत्र अजय कुमार तिवारी (16 वर्ष 4 माह 29 दिन) किशोर श्रमिक हैं जिनकी आयु चौदह वर्ष से अठारह वर्ष के बीच की है, एक श्रमिक शनि पुत्र गिरजा शंकर के आयु से संबंधित अभिलेख प्राप्त नहीं हो पाया था मनरेगा जाब कार्ड में शनि की आयु 21 वर्ष अंकित है , कुंवर सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतापगढ़ की जांच में दोषी पाए जाने पर कारवाई के लिए अग्रसित किया था लेकिन सालभर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद कारवाई नहीं हुई बल्कि मान्धाता ब्लाक में उनको एडीओ पंचायत मान्धाता के जिम्मेदार पद पर बैठा दिया गया/
