उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ – देल्हू पुर थाना अंतर्गत ग्राम कुल्ही पुर निवासी जुबैदा बानो पत्नी अब्दुल कय्यूम तीन जनवरी को शाम चार बजे अपने घर के सामने अलाव जलाकर बैठी थी, उसी दौरान जुबैदा बानो के घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर के इरशाद उर्फ पप्पू , अफसार अली, मो इमरान, मो सहवान, मो सुफीयान पुत्र माजिद अली, हामिद अली पुत्र आशिक अली, फोललन, लल्लन पुत्र आबिद अली और इनके रिश्तेदार जो घूरघाट थाना मऊ आइमा के निवासी हैं अफाक, इस्तेखार,अनसार, इसरार , अशफाक, सफाक पुत्र छैललर और दो अज्ञात लोग पुरानी रंजिश को लेकर लाठी,डंडा, राड, अवैध असलहा, कुल्हाड़ी लेकर जुबैदा बानो के परिवार पर हमला बोल दिया जिसमें जुबैदा बानो के परिवार के साहिल पुत्र इसरार, उजैफ पुत्र अब्दुल कय्यूम,रोशजहा पत्नी जिब्राइल और जुबैदा बानो को लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया , जुबैदा बानो के घर में तोड़फोड़ की और कुर्सी, खिड़की, चारपाई तोड़ दिया, और घर के अंदर घुस कर मारपीट की, हल्ला और शोर शराबा मचाने पर गांव वालों और पुलिस को आता देख सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए , इस घटना में जुबैदा बानो के परिवार के कई लोगों को गंभीर चोटे आई और गंभीर रूप से घायल रोशन जहां पत्नी जिब्राइल बेहोश हो गई थी जिन्हें एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया / आसपास के लोगों ने बताया कि यह हमला किसी बलवा जैसे था हमलावर गंदी गंदी गालियां दे रहे थे और बेरहमी से मारपीट रहे थे, महिलाएं और बच्चे बचने के लिए इधर उधर भाग रहे थे गांव में अफरातफरी का माहौल था लोग राड, कुल्हाड़ी और दबंगों की दबंगई देखकर भयभीत थे लोगों को डर था की गांव और आसपास के लोग शोर-शराबा सुनकर पहुंचे नहीं होते तो एक दो लोगों की जान जा सकती थी/
