सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मानधाता – मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के सहिजन पुर निवासी याघवेन्द्र यादव (मुलायम यादव) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेंडल और प्रशस्ति पत्र हासिल किया,मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप वारणसी में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया कर अपने जिले का मान बढाया लगातार कई वर्षों से एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं,

इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए युवा समाजसेवी रणजीत सिंह, एडवोकेट पंकज तिवारी, महेंद्र तिवारी, एडवोकेट रंजित सरोज, ललित तिवारी, यार मोहम्मद, अंकित पाण्डेय, अरबाज , शफीक, विनोद कोटेदार, नरेंद्र कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, पत्रकार जन्मेजय सिंह,अतुल यादव, सुरेश महराज, आदि ने बधाई दी।