अगस्त माह की पावर बिलिंग में उपभोक्ताओं पर लागू होगा बढ़ा हुआ ईंधन समायोजन शुल्क
महावितरण द्वारा बढ़ाए गए चार्ज का पावर कंज्यूमर पर पड़ेगा अतिभार
विशेष संवाददाता
विद्युत ग्राहकों को आने वाले बिजली बिल में बढ़ोत्तरी का झटका एक बार फिर लगने वाला है।महावितरण ने पावर बिल में उपभोक्ताओं पर ईंधन समायोजन शुल्क में बढ़ोत्तरी कर लागू किया है।जिसके कारण पावर बिल में प्रति यूनिट 20 पैसे से लेकर 55 पैसे बढ़ जायेगा।जिसका अधिभार पावर कंज्यूमर्स पर पड़ेगा।जिसे लेकर सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ गया है।

महावितरण ने 5 सितंबर 2025 को परिपत्र संख्या 330 जारी किया था।जिसमें अगस्त के बिलिंग महीने के लिए महाराष्ट्र भर के महावितरण के उपभोक्ताओं के लिए ईंधन समायोजन शुल्क (FAC) लगाने का निर्देश दिया था। तदनुसार, प्रति यूनिट दर के अलावा, उपभोक्ताओं को उनके बिल में उक्त शुल्क अतिरिक्त रूप से लागू किया गया था।इसके पहले अप्रैल से जून तक यह चार्ज शुन्य था।जुलाई माह में उक्त चार्ज निगेटिव में था।अब चार माह बिताने के बाद महावितरण ने एक बार फिर ईंधन समायोजन शुल्क में वृद्धि किया है।जिसके तहत सितंबर में होने वाले अगस्त माह के बिलिंग महीने के लिए संशोधित एफएसी शुल्क लागू किया गया हैं।जिसके तहत नए परिपत्र के अनुसार उक्त चार्ज 20 पैसे से लेकर 55 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि की गई है।(यह उपभोक्ताओं द्वारा देय अतिरिक्त प्रभार प्रति यूनिट है)पिछले महीने की तुलना में आवासीय उपभोक्ताओं के लिए एफएसी में 20 पैसे प्रति यूनिट से लेकर 55 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी की गई है।इसी तरह पावरलूम उपभोक्ताओं हेतु 12.5 पैसे से लेकर से 15 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है।क्योंकि पावरलूम में 50 प्रतिशत की सब्सिडी भी है।इस संदर्भ में भिवंडी की बिजली ठेकेदार टोरेंट पावर ने बताया है कि सभी उपभोक्ताओं को इस अतिरिक्त शुल्क के बारे में उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। साथ ही, उपभोक्ता के बिल पर इसके बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, उपभोक्ता ग्राहक सेवा केंद्र या टोल-फ्री हेल्प-लाइन से शुल्क का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।