भिवंडी

भिवंडी मनपा के सामने अचानक आई तेज हवा से पेड़ गिरा। कई घरों के छत और पत्रे उड़े।।

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में सुबह से ही बादल छाए रहे और बीच-बीच में बूंदाबांदी के बाद सुबह करीब 11:30 बजे अचानक तेज हवा चलने लगी और जबरदस्त मुशलाधार बारिश और तेज हवा से मनपा के सामने सड़क पर एक पेड़ उखड़ कर गिरा गया। जहां हमेशा भीड़भाड़ रहती थी,लेकिन गनीमत यह रही कि उस समय वहां कोई वाहन या पैदल यात्री नहीं था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की आपात टीम मौके पर पहुंच गई और पेड़ को काटकर रास्ता साफ किया गया। इसी तरह गायत्री नगर नौगांव क्षेत्र में पुलिस चौकी से लेकर दुर्गा मंदिर तक 25 से 30 मकानों के लोहे के एंगल और पत्रे उड़ गए। इससे कई घरों में रखे सामान, अनाज व कपड़े का भरी नुकसान पहुंचा है। इसी प्रकार शहर में बरसात से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। कई निचले इलाके पानी में डूबने से लोगों का बड़ा आर्थिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। शहर के अहम मार्ग पर पानी में भरने से यातायात बाधित के कारण लोगो को सड़कों पर ट्रैफिक जाम में फंसे रहना पड़ा ।

लगातर बरसात के कारण भिवंडी शहर के तीनबत्ती, सब्जी मंडी, बाजार पेठ और मछली मार्केट सहित पूरे क्षेत्र में सड़क पर पानी भर गया है । इसके साथ ही नदी नाका, म्हाडा कॉलोनी, ईदगाह, मंगल भवन, कमला होटल, गोपाल नगर, घूंघट नगर, आम पाड़ा, औचित पाडा, बाला कंपाउंड, गैबीनागर, शांतिनगर, कासार आली, शिवाजी चौक, ईदगाह रोड दरगाह रोड पद्मानगर, बालाजीनगर, कामतघर, दूध बावड़ी अंजूर फाटा इलाके के निचले इलाके में भी बड़ी मात्रा में पानी जमा होने से लोग परेशान है। गटर साफ न होने के कारण गटर का पानी सड़क पर बह रहा है।भिवंडी के निचले हिस्से में नालो व गटरों की सफाई पूर्णरूपेण न होने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है। शहर के गैबी नगर, ठाणा रोड स्थित रईस स्कूल के सामने निर्माणधीन सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज़ बारिश के कारण गटर व नालों में भी जलस्तर बढ़ने से उसका पानी उबल कर सड़कों पर बह रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *