क्वालीटी प्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ़ भिवंडी सेंट्रल द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्कूल सामग्री का वितरण।।
भिवंडी ।। क्वालीटी प्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड व्यापार के साथ साथ वह समाज के लिए भी बहुत कुछ करता रहता है। इसी उदेश्य को ध्यान में रखकर क्वालीटी प्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी सेंट्रल के माध्यम से भिवंडी शहर के विद्यालय क्रमांक 88 के 130 जरूरतमंद विद्यार्थिओं को बुक्स और स्टेशनरी का वितरण किया। इस वितरण समारोह में भिवंडी सेंट्रल के प्रेसिडेंट अजय नायक , क्वालीटी प्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर राम पाटील , भिवंडी सेन्ट्रल के सचिव आदेश पाटील , संतोष पशिकंटी , रंजना पाटील विशेष रूप से उपस्थित हुए थे। प्रेसिडेंट अजय नायक बच्चों को बताया कि हम भी इन्ही स्कूलों से पढ़कर निकले हैं। जिन बस्तियों में आप रहते हैं कभी हम भी वहीं रहते थे, बस जरुरत है तो मेहनत की। आप भी अगर मेहनत करोगे तो आने वाले कल में आप भी खुद को हमारी जगह पाओगे। राम पाटील ने अपने भाषण में कहा कि अगर आप अच्छे से पढ़ते हो तो क्वालीटी प्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड आपकी मदत करने में कभी पीछे नहीं हटेगा। सभी रोटेरियन और क्वालीटी प्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर का स्वागत विद्यालय के मुख्याध्यापक महेंद्र पाल सर, सीनियर रिटायर्ड शिक्षक और समाज कार्य करने वाले रामकृष्णनन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका तृष्णा खिंची ने किया।