भिवंडी

बिजली बिल को लेकर सरकार द्वारा की गई छूट की घोषणा से पावरलूम मालिकों में भ्रम की स्थिति।।

प्रदेश में बिजली बिल धारकों को राहत दी जाए– महेश चौघुले।।

भिवंडी ।। राज्य के लूम मालिकों को बिजली बिल में राहत देने का फैसला राज्य कैबिनेट की कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिससे भिवंडी के लूम मालिक इस बात से जरूर खुश हैं कि राज्य के लूम मालिकों को बिजली बिल में राहत मिलेगी। लेकिन भिवंडी पश्चिम के विधायक महेश चौघुले ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से दमनकारी शर्तों को रद्द करने और पावरलूम मालिकों को राहत देने का अनुरोध किया है। इस निर्णय के क्रियान्वयन में कुछ शर्तों के कारण राज्य में पावरलूम मालिकों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। बिजली बिल में छूट का लाभ उन्हें कैसे मिलेगा इस पर चर्चा चल रही है और लूम कंपोनेंट को कपड़ा उद्योग विभाग से निबंधित और स्वीकृत कराना जरूरी है और जिन पावरलूम व्यवसायियों को स्वीकृति मिल गयी है, उसे लेकर जटिल शर्त रखी गयी है। बिजली बिल में अतिरिक्त छूट में लगाई गई मुश्किल शर्तो को तत्काल हटाई जाए अन्यथा राज्य के करघा मालिक इस छूट के लाभ से वंचित हो जाएंगे, ऐसी आशंका महेश चौघुले ने पत्र में कही है।

इसके साथ ही बिजली बिल में अतिरिक्त राहत पूर्वव्यापी प्रभाव से दी जाए, पावरलूम अध्ययन समिति द्वारा सुझाई गई अन्य सिफारिशों को तत्काल लागू किया जाए, तभी राज्य में पावरलूम व्यवसाय को स्थिरता मिलेगी, इसलिए सरकार को सुझावों का अध्ययन करना चाहिए। राज्य में पावरलूम मालिकों के लिए बनाये गये इस कानून को सरकार ने अध्यादेश पारित करने से पहले आवश्यकतानुसार बदल कर पावरलूम मालिकों को राहत देने का काम किया है। लेकिन सरकार की तरफ से पावरलूम मालिकों को छूट देने की घोषणा में कुछ ऐसी शर्तें लगा दी गई है जिसे लेकर पावरलूम मालिकों के मन में भ्रम पैदा हो गया है कि उन शर्तों से पावर रूम मालिकों को सीधे फायदा नहीं मिलेगा। जिसे सरकार को तुरंत दूर करना चाहिए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *