भिवंडी

भिवंडी की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेसी नेताओं की मुख्यमंत्री से मुलाकात ।।

शहर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उजाड़े गए लोगों को मुआवजा देने की मांग ।।

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में समस्यायों का अंबार है। जिस के निदान के लिय आज कांग्रेसी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मुंबई विधान भवन में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर शहर की समस्यायों का समाधान करने सहित कुछ खास मुद्दों पर चर्चा की और एक लिखित निवेदन देकर उसको जल्द हल करने की मांग की गई। इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के पूर्व मंत्री व एमपीसीसी महासचिव तारिक फारूकी, वरिष्ठ नेता अनस अंसारी,भिवंडी उपाध्यक्ष सोहेल खान शामिल थे।

मुख्यमंत्री एकनाथ सिंध को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए बगैर मुआवजा दिए किसी का भी मकान और दुकान न तोड़ा जाए, जिन लोगों को बेघर किया गया है उन्हें तुरन्त रहने की व्यवस्था फराहम किया जाए, ट्राफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए के लिए जो दूसरे वैकल्पिक मार्ग है उनकी मरम्मत और सुधारा जाना चाहिए, जैसे शान्ति नगर पाइप लाइन के ऊपर से ब्रिज का काम किया जाए जिस से गैबी नगर शान्ति नगर, गायत्री नगर जहा एक बहुत बड़ी आबादी है, उधर से कल्याण ठाणे और मुंबई जाने वाले लोग आसानी से निकल सके ये शहर से बाहर निकलने का एक विकल्प बड़ा मार्ग बन सकता है। साथ ही बागे यूसुफ बिल्डिंग और चविंद्रा के तरफ से जो कई साल पहले 100 फिट का रोड पास है, उसे बनाना चाहिए, ताकि बंजार पट्टी नाका से धामनकर नाका, कल्याण रोड पर लगने वाली भारी ट्राफिक जाम से लोगों को राहत मिल सकें। महासचिव तारिक फारूकी, वरिष्ठ नेता अनस अंसारी ने बताया की उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा की भिवंडी शहर भारत का हिस्सा नहीं है क्या, जब देश के दूसरे शहर के लोगों को भरपूर मुआवजा दिया जाता है तो हमें क्यों नहीं, जबकि मुंबई में कलेक्टर की जमीन पर बने झोपड़े में रहने वालों को बदले में फ्लैट दिया जाता है। इसी तरह भिवंडीकारों को भी राहत दी जाए। इसके अलावा कई और मुद्दों पर बात चीत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *