स्पोर्टस मार्शलआर्ट अकेडमी द्वारा 4 था राज्यस्तरीय कराटे कुमीते स्पर्धा संपन्न

भिवंडी



भिवंडी –  भिवंडी नाशिक रोड स्थित भाईजान ढाबा परिसर मे स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट अकेडमी द्वारा आयोजित 4 था राज्य स्तरीय कराटे कुमीते स्पर्धा का आयोजन किया गया था ।
  बतादें कि इस स्पर्धा मे भिवंडी , मुंबई ,खडवली ,मापोली, थाने, शाहपुर,आदि जगहों से लगभग 200 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आयोजको द्वारा स्वर्ण, रजत, काँस्य पदक व प्रमाणपत्र देकर नवाजा गया, इस स्पर्धा का आयोजन स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट अकेडमी के अध्यक्ष सैफन पठान व उनकी टीम द्वारा किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि उद्योगपति व समाजसेवक समीर सैय्यद,राजेश कदम,भाईजान ढाबा के मालिक अनस अंसारी थे साथ ही अकेडमी के पदाधिकारीयों ने समीर सैय्यद के सुपुत्री जैनब सैय्यद का जन्मदिन सभी खिलाड़ियों के साथ केक काटकर मनाया।


  इस स्पर्धा में होलीमेरी प्रायमरी स्कूल चैंपियन स्कूल,प्रेसीडेंसी स्कुल,किड्स एरना,पालवी स्कुल,माजरीन स्कुल,अल-नूर स्कुल,अल हिदाया स्कुल, मलेट्री स्कूल खडवली,एकरा स्कूल,अंजुमन इस्लाम आदि स्कूलो का समावेश था इस स्पर्धा में होलीमेरी व प्रेसीडेंसी स्कूल प्रथम स्थान पर रहे तो वहीं मलेट्री स्कूल खडवली दूसरे व हेरा स्कूल,माजरीन स्कूल तीसरे क्रमांक पर रहे सभी विजयी संघो को ट्रॉफी,मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस स्पर्धा को सफल बनाने हेतु कराटे कोच सलीम खान, हारून खान,अरविंद जैसवार, जुलेखा शेख,इक़बाल खान, अली मेमन, विनोद नाइक व टीम ने अथक प्रयास किया साथ ही इस स्पर्धा का सूत्रसंचालन पत्रकार खान फखरे आलम ने किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *