लाईट बैनर से सज़ा धावन कर नाका

अब्दुल गनी खान
भिवंडी शहर में एकात्मता का राजा नाम से मशहूर धामनकर नाका मित्र मंडल व स्वाभिमान सेवा संस्था द्वारा धामनकर नाका स्थित गणेशोत्सव द्वारा इस वर्ष कलकत्ता के मायापुरी के इस्कान चंद्रोदय मंदिर की प्रतिकृति गणेश भक्तों को दर्शन के लिये बनकर तैयार हो गया है । बतादें कि मंडल भिवंडी में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, हम सब भाई भाई की तर्ज पर कार्यरत हैं । इस मंडल में सभी धर्मों के लोग बढचढ कर हाथ बटाते हैं । मंडल द्वारा हर वर्ष अलग-अलग प्रसिद्ध मंदिरों की प्रतिकृति बनाकर शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहता है । वहीं मंडल प्रयावरण को ध्यान में रखते हुये प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुये इकोफ्रेंडली तरीके से बांस , बल्ली, कपडा , प्लायवुड , रस्सी आदि से तैयार किया गया है । मंडल द्वारा गणपति बप्पा को 80 किलो चांदी के जेवरात से सजाया जायेगा जो कि दानदाताओं से प्राप्त हुआ है । वहीं गणेश भक्तों को परेशानी का सामना न करना पडे जिसके लिये पुलिस के साथ 50 बाउंसर व 600 मंडल के कार्यकर्ताओं की टीम तैनात रहेंगे वहीं सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में 28 सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी । मंडल द्वारा एपीजे अब्दुल कलाम चित्रकला स्पर्धा का बृहद आयोजन कर करीब 5000 विद्यार्थियों का समावेश होगा । इसी तरह गोविंदा पथकों के लिये स्व. अप्पा पडयाल स्मृति चिन्ह के साथ नगद पुरस्कार , महा रक्तदान शिविर , नेत्र चिकित्सा ( मोतियाबिंद आपरेशन), मुफ्त चश्मा वितरण , विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन , आयुष्मान भारत कार्ड वितरण, मेधावी छात्रों का सम्मान, खिलाड़ियों का सम्मान के साथ घरेलू गणपति के लिए भी पुरस्कार की व्यस्था मंडल द्वारा की गयी है । गणेशोत्सव का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आर सी पाटिल के हाथों किया जायेगा, वहीं प्रथम दर्शन हर वर्ष की तरह मातोश्री वृद्धाश्रम के बुजुर्ग माता पिता के द्वारा शुरू किया जायेगा । उक्त जानकारी मंडल के संस्थापक/अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने पत्रकार परिषद में दी है । इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष राजेश शेट्टी , कोषाध्यक्ष हसमुख भाई, महासचिव मोहन बल्लेवार , उपाध्यक्ष पटेल मनीष नागदा, प्रवक्ता संजय भोईर आदि मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
