रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी सेन्ट्रल के अध्यक्ष बने अजय नायक तो सचिव पद पर आदेश पाटील हुए नियुक्त
भिवंडी के कनेरी इलाके के सिटी सेंटर बिल्डिंग में स्थित मेडिकल प्रेक्टिशनर हॉल में रविवार की शाम रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी सेंट्रल के नए कार्यकारिणी का चयन हुआ।जहां पर अध्यक्ष पद पर एक वर्ष के लिए अजय चंद्रभूषण नायक तो सचिव पद पर आदेश पाटील को नियुक्त किया गया। दोनो ही नवनियुक्त पदाधिकारियों का ‘पदग्रहण’ कार्यक्रम जिला प्रांतपाल दिनेश मेहता के हाथों सम्पन्न हुआ।इस दौरान उपस्थित लोगो ने क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष, सचिव के साथ नई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को शुभकामनाये दी।इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष अजय नायक ने कहा कि रोटरी में आने के बाद उनके जीवन में बहुत ही बदलाव हुए ।उन्होंने कहा कि पिछले वर्षो से रोटरी द्वारा चलाए जा रहे सभी प्रोजेक्ट्स को और बड़ा करके उसे पूरा करेंगे, यही उनका सबसे बड़ा उद्देश्य है। वे अपने वर्ष में अपनी टीम के साथ समाज के हर जरूरतमंद तबके तक पहुँचने का प्रयास करेंगे।वही डीजी दिनेश मेहता ने कहा कि रोटरी के पास सोर्स और फण्ड भरपूर है,बस जरुरत एक कदम आगे बढ़ाने की है।इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष को उनके बेहतर कार्यकाल के लिए जीवन ज्योति संस्था के सचिव अशोक नायक, संस्था सदस्य सतीश नायक, हिंदी हाई स्कूल के मुख्याध्यापक प्रमोद नायक, उपस्थित परिवार के सदस्यों के साथ साथ 3142 के सभी साथी अध्यक्ष, और रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी सेन्ट्रल के सतीश भोजने, वैभव भोईर, नीता भोईर, बिपिन सावला, वेंकटेश चिटकेन, नीलेश पारेख, प्रह्लाद तलेले, महेश खड़के, महेश बदलापुरकर, अरविन्द भोईर, सुदर्शन जी, मनीषा राव, संतोष पशिकती, रमेश वनजारे, किशोर वेंगल ने बधाई दी है।
शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो का हुआ सम्मान
पदग्रहण कार्यक्रम के दौरान रोटरी एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत बेहतर शिक्षा व कल्चर के लिए फ्रांस जा रही रोटेरियन लड़की दिव्या वैभव के साथ आईसीएससीई बोर्ड में 95 फीसदी अंक प्राप्त कर 10 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा यश्वी पवन सिंघल के साथ स्कॉलर परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्वरित राम पाटील के साथ भिवंडी पत्रकारिता में अग्रणीय स्थान रखने वाले दैनिक भास्कर के पत्रकार जितेंद्र तिवारी, पत्रकार कृष्णगोपाल सिंह सहित तीन हिंदी भाषी पत्रकारों को भी इस दौरान सम्मानित किया गया।