बारिश में कीचड़ से सराबोर हुई भिवंडी की सड़कें,चलाना हुआ दुश्वार
———————————————————
सड़क पर चलने वाले हो रहे कीचड़ में लतपथ,प्रशासन के निकम्मेपन की खुली पोल
——————————————————–
/भिवंडी
—————————-
कई दिनों से जारी रिमझिम बरसात के कारण पहले से ही अनगिनत गड्ढों के कारण बर्बाद हुई भिवंडी शहर की सड़कों पर अब कीचड़ से सराबोर हो गई है। जिसके कारण यहां की सड़कों पर चलना किसी कसरत से कम नहीं है। कीचड़ से लथपथ सड़कों पर वाहन चलाना जान हथेली पर लेकर चलने के बराबर है। ऐसी स्थिति में छोटे पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन के टायर फिसलने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। पैदल चलने वालों का सबसे हाल बुरा है। सड़कों पर जमा बेशुमार कीचड़ से नागरिकों में प्रशासन के विरुद्ध भारी नाराजगी देखी जा रही है।
भिवंडी मनपा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण तथा अंडर ग्राउंड ड्रेनेज लाइन डालने के काम के कारण शहर की सड़कों की हालत बारिश के कारण बेहद खराब और दयनीय है।बरसात में लोगों ने अपनी जान हथेली पर रखकर सड़कों पर यात्रा करने पर मजबूर है। कई दिनों से हो रही रिमझिम बरसात के कारण कई सड़कों पर आधा फिट तक चिकनी मिट्टी का कीचड़ जमा है, जिस पर वाहन चालक और पैदल चलने वाले नागरिक स्लिप होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। शहर के शांतिनगर स्थित अमजदिया स्कूल से नई बस्ती जाने वाले मार्ग पर गणेश सोसायटी से अप्सरा टाकीज रोड पर ड्रेनेज लाइन डालने के लिए खोदे गए सड़क को वर्षो बाद भी न बनाए जाने के कारण यह रास्ता कीचड़ वाला रास्ता हो गया है। इसी तरह शिवाजी नगर भाजी मार्केट में सड़क के ऊपर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है, जिसमें पैदल चलना तो मुश्किल ही है, वाहन चलाना किसी कसरत से कम नहीं है।खोखा कंपाउंड में कीचड़युक्त सड़क कही एक फीट ऊंचा तो कही एक फीट नीचे गढ्ढा होने के कारण इस सड़क पर यात्रा करना मुश्किल हो गया है। इसी तरह आसबीबी मस्जिद से होकर खदान रोड की तरफ जाने वाली सड़क के अलावा जूना आगरा रोड, गैबीनगर,रोशनबाग सहित शहर के ज्यादातर सड़को पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है ।सड़क पर दो पहिया वाहन चलाने वाले कई लोग फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर रहे हैं, जिन्हें काफी चोटें आ रही हैं।इसी तरह शहर की सभी सड़कों पर जमा हुए कीचड़ से नागरिकों का बुरा हाल है लोग जान जोखिम में डालकर दो पहिया वाहन चलाने पर मजबूर हैं। नागरिकों की परेशानी को देखते हुए मनपा के अधिकारी हाथ पर हाथ रखे हुए बैठे हैं।इसी तरह अंजुरफाटा से चिंचोटी सड़क बुरी अवस्था में है, सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। भिवंडी ठाणे महामार्ग पर अंजुर फाटा से पूर्णा गांव परिसर तक रास्ते पर कीचड़ जमा हुआ है। जिससे नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
गटर के निकले कचरे से सड़क पर बढ़ा कीचड़
सूत्र बताते है कि गटर व नाले सफाई के दौरान निकाला कचरा मनपा प्रशासन द्वारा नही उठाया गया।जो बारिश में बहकर सड़क पर फैलाने के साथ ही वापिस गटर में जाकर जाम हो रहा है।इसी कचरे के कारण सड़कों की हालत और बदतर होती जा रही है।
भिवंडी मनपा आयुक्त अजय वैद्य का कहना है कि बकरीद पर 4 दिन मनपा कर्मचारी इसी सफाई में पूरी तरह लगे हुए थे।उसके बाद आई बारिश ने मनपा की गणित बिगाड़ दिया है।उन्होंने बताया कि इन दिनों सफाई ठेकेदार को डबल कचरा उठाना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि सोमवार को मनपा स्वास्थ्य विभाग के लोगो के साथ बैठक कर अतिशीघ्र गटर से निकाले सारे कचरे को उठाकर सड़क को साफ करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि चार दिन के अंदर पूरे शहर की सड़कों को कचरा मुक्त करने का आदेश दिया गया है।ताकि जनता को तकलीफों से मुक्ति दिलाई जा सके।