भिवंडी में करंट लगने से पावरलूम मजदूर की मौत
रि
भिवंडी शहर के धामनकर नाका क्षेत्र स्थित एक पावरलूम कारखाने में कार्यरत एक मजदूर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। भोईवाड़ा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय धामनकर नाका इलाके में स्थित तारीक फिरोज शेख के कारखाने में हरिमोहन सिंह नामक मजदूर काम करता था। सुबह के दौरान बारिश में भीग कर वह कारखाने में गया और उसने अपना भीगा हुआ हाथ मशीन पर रखा तो बिजली का तेज करंट लग गया और वह नीचे गिर पड़ा।उसके साथी मजदूर उसे लेकर अस्पताल गए,जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। हरिमोहन बिहार राज्य के चंपारण का रहने वाला बताया जाता है।