जी.एम.मोमिन विमेंस कालेज,भिवंडी की छात्राओं ने मतदान जागरुकता रैली का किया आयोजन

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी: जी.एम.मोमिन वीमेंस कालेज की छात्राएं आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को मतदान जागरुकता रैली काआयोजन किया। महाविद्यालय के आजीवन शिक्षा एवं विस्तार विभाग (डीएलएलई) इकाई द्वारा आयोजित रैली और मतदाता शपथ कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया
जी एम मोमिन वीमेंस कॉलेज से शुरू होकर धामनकर नाका तक गई इस रैली का उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना और मतदाताओं में जागरूकता पैदा करना था।छात्राओं ने सड़कों पर मार्च करते हुए बहुत उत्साह दिखाया और ‘राष्ट्र के लिए वोट’, ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ और ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ जैसे उत्साहवर्धक नारे लगाए।

रैली से पहले विद्यार्थियों ने मतदाता शपथ ली और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का वादा किया। प्राचार्य डॉ. तबस्सुम शेख और कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाने के लिए इस पहल का समर्थन किया।

आजीवन शिक्षा एवं शिक्षण विभाग की समन्वयक डॉ. वैशाली निर्मलकर ने कार्यक्रम की देखरेख की। कार्यक्रम का प्रबंधन  दीबा बेग ने किया,जिसमें रूबी पटेल, डॉ. हिना मोमिन और  तौसीफ ढोले सहित अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा।

कॉलेज के अधिकारियों ने कहा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे छात्र समझें कि मतदान करना कितना महत्वपूर्ण है। जब युवा लोग मतदान करते हैं, तो वे हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

रैली ने स्थानीय समाज के लोगों तक  पहुंचकर विधानसभा चुनाव में मतदान के महत्व के बारे में एक अच्छा संदेश दिया। जी.एम.मोमिन वीमेंस कालेज छात्रों को बेहतर नागरिक बनाने की दिशा में हमेशा प्रयासरत है जो लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए राष्ट्र को नई बुलंदियों तक पहुंचाने की क्षमता रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *