मनपा कर्मचारियों के लिए रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, श्रमिक कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच जरूरी… आयुक्त अजय वैद्य
भिवंडी: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिवंडी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन, मुंबई एवं डाॅ. मनपा मुख्यालय में राहील अंसारी भिवंडी ब्लड फंड के सहयोग से मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन नगर निगम आयुक्त अजय वैद्य ने किया. इस अवसर पर नगर आयुक्त ने उद्घाटन करते हुए कहा कि नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराना एवं नगर निगम के सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना आवश्यक है. इस अवसर पर मनपा अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके, समाज कल्याण उपायुक्त डाॅ. अनुराधा बाबर, प्र. नगर अभियंता सचिन नाइक, जल आपूर्ति कार्यकारी अभियंता संदीप पटनवार, स्वास्थ्य विभाग के सहायक आयुक्त फैसल ततली, स्वास्थ्य अधिकारी जे.एम. सोनावणे जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलासुले, नगर चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बुशरा सैयद, डॉ. जयवंत धुले सहित मनपा अधिकारी और कर्मचारी थे स्वास्थ्य जांच की गई और 109 बोतल रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने विशेष प्रयास किये।
