के.एम.ई. सोसायटीज जी.एम. मोमिन वीमेंस कॉलेज की एन.एस.एस. यूनिट ने सामुदायिक सेवा गतिविधि का आयोजन किया

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी: कोंकण मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के जी.एम. मोमिन वीमेंस कॉलेज की एन.एस.एस. यूनिट ने मोमिन जमात खाना, समद नगर,भिवंडी  में सामुदायिक सेवा गतिविधि का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन कॉलेज के प्रेसिडेंट अलमाज फकीह, सेक्रेटरी दानियाल काजी ,चेयरमैन सहबा पठान प्रिंसिपल डॉ. तबस्सुम शेख और एन.एस.एस. यूनिट की संयोजक डॉ. रीतू जैन ने किया।

इस गतिविधि का उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं और समाज के वंचित समुदाय को सरकारी नीतियों, नई तकनीकों और रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक करना था, ताकि वे घर बैठे भी अपनी आय बढ़ा सकें। प्रत्येक कार्यक्रम से पहले, यूनिट के संबंधित पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों द्वारा सर्वेक्षण किया गया।
पहली गतिविधि में मेहंदी लगाने की विधि सिखाई गई। इसके बाद कैरियर मार्गदर्शन, ईमेल बनाने की प्रक्रिया और डिजिटल शिक्षा की बुनियादी जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद, गूगल ट्रांसलेशन, वीडियो निर्माण और फोटोग्राफी पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सत्र आयोजित किए गए। इसके अंतर्गत बायो-डेटा निर्माण, डिपॉजिट और विड्रॉल स्लिप भरने, और मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त, बैंक खाता खोलने  का फॉर्म भरने और उपभोक्ता अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में डॉ. इफाह मोमिन ने महिलाओं के लिए स्वस्थ पोषण, त्वचा की देखभाल और आम बीमारियों से सतर्क रहने के तरीके पर चर्चा की। कार्यक्रम के समापन पर  दर्शकों को प्रोत्साहन देने के लिए फूल वितरण और नाश्ते का प्रबंध किया गया था।
कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. शाजिया मोमिन,तनवीन अशरफी,डॉ. मुकेश पिंपलिस्कर,मोहतरमा मिस्बाह,जमर पटेल, नबा शेख, और डॉ. सुमैया खतीब का विशेष योगदान रहा।इन सब एक्टिविटीज के दौरान मोमिन जमातखाना के जिम्मेदारान सुबहान सिकंदर अंसारी,तुफैल मोमिन,यास्मीन मोमिन ने विशेष सहयोग दिया ।भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद के साथ यह आयोजन सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *