भिवंडी मनपा में मनाया गया संविधान दिन

भिवंडी

अतिरिक्त आयुक्त ने किया डॉ अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण

अब्दुल गनी खान
भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा संविधान दिन मनाया गया।मनपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके ने भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया।इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके सहित मनपा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर देश के संविधान को सलाम किया, अतिरिक्त आयुक्त ने संविधान के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि संविधान की बदौलत ही हमें कई मौलिक अधिकार मिले हैं। अधिकार के साथ-साथ हमें कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।उन्होंने संविधान द्वारा प्रदान अधिकार व कर्तव्यों का भी इस दौरान उल्लेख किया और कर्तव्य का पालन पर जोर दिया।

इस दौरान उपायुक्त मुख्यालय रोहीदास दोरकुलकर, उपायुक्त शैलेश डोंडे,शहर अभियंता सचिन नाईक, उपायुक्त (एनयूएलएम) प्रणाली घोंघे,सहायक आयुक्त अनुराधा बाबर, सहायक आयुक्त मिलिंद पलसुले, सहायक आयुक्त राजेन्द्र वर्लिकर , निलेश संखे,गारिधर घोष्टेकर,राजेश पवार,जे एम सोनवाने,राजेश गोसावी, जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी  सहित कई मनपाकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *