अनाधिकृत निर्माण पर गिरा मनपा का गाज शहर में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,, आयुक्त

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका की हद में अनाधिकृत निर्माण की बाढ़ आ गई है जिसे हटाने को लेकर मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने सख्त आदेश दिया है जिसका सख्त रुख का असर शहर में तुरंत दिखने लगा, प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने अनाधिकृत निर्माण हटाने को लेकर समीक्षा बैठक में सभी वार्ड पदाधिकारियों को आड़े हाथों लिया था. 

इसके प्रत्यक्ष परिणाम तत्काल दिखाई देने लगे हैं,आज प्रभाग समिति 4, के सहायक आयुक्त एवं प्रभाग अधिकारी सुनील भोईर, अपने कार्य क्षेत्र में, नारपोली मकान नंबर 853/0, सीताराम पाटिल के भवन के बगल में, नारपोली-2, भिवंडी, आरसीसी ग्राउंड प्लस वन फ्लोर के लिए अनाधिकृत रूप से सेंटरिंग के निर्माण पर जेसीबी द्वारा कार्रवाई की गई,

उक्त अनाधिकृत निर्माण पर प्रभाग समिति नं. 4 कार्यालय द्वारा डी.पी.एल.नोटिस जारी किये गये थे बावजूद बिल्डर द्वारा अनाधिकृत निर्माण जारी था,आज मनपा की टीम अनाधिकृत निर्माण पर निष्कासन कार्यवाही रोहिदास दोरकुलकर की देखरेख में उपायुक्त (अनधिकृत निर्माण) प्रभाग अधिकारी सुनील भोईर, समिति नं.  4,बीट निरीक्षक अमोल वारघड़े, शहजाद अंसारी, सहित नगरपालिका कर्मचारियों के माध्यम से किया गया , संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अनाधिकृत निर्माणों को हटाने की कार्रवाई तेज की जाएगी। प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने आदेश दिया है.  उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि शहर में कोई भी अनधिकृत निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *