खुलेआम नशा बाजी करने वालों पर पुलिस अधीक्षक ने दिया कारवाई के निर्देश
सड़क पर चढ़ेगा सुरुर तो जाओगे जेल जरुर* प्रतापगढ़ पुलिस का जागरुकता अभियान

सुरेश महराज
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा *सड़क पर चढ़ेगा सुरुर तो जाओगे जेल जरुर* अभियान शुरू कर एक जागरुकता अभियान चलाया है जिसके तहत नशे के दुष्प्रभाव और इसके कानूनी परिणाम के बारे में जनता को जागरूक करना, सड़क पर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले को रोकना और यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है,
नशा केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का भी मुख्य कारण बनता है। प्रतापगढ़ पुलिस ने इस अभियान के तहत लोगों को यह संदेश दिया है कि यदि आप नशे में वाहन चलाते हैं, तो कानून के दायरे में आपको सख्त दंड भुगतना पड़ेगा।
इसी क्रम में शासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति पेज 5 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन पर और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी कुंडा अजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नवाबगंज थाना अध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में 17 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने पर पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई/ बताते चलें के जिले के तमाम शराब की दुकान के बाहर और आस-पास लोग नशा बाजी करते आसानी से देखे जा सकते हैं हालांकि पुलिस के इस अभियान से नशाखोरों की इस हरकत पर अब रोक लग सकती है/