पिता के सपने को दिया नया स्वरूप—“हमारी लड़की की बारात”
अनिल यादव उत्तर प्रदेश
प्रयागराज। समाज में एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए प्रयागराज के सिटी जोन के कीडगंज इलाके में बुधवार को एक बेहद अनूठा विवाह समारोह देखने को मिला। इस शादी में दूल्हे की नहीं, बल्कि दुल्हन की बारात निकली।

बग्घी पर सवार होकर दुल्हन जब अपने परिजनों और बैंड-बाजे के साथ दूल्हे के घर पहुंची, तो इलाके में यह नज़ारा चर्चा का विषय बन गया। शादी के आमंत्रण पत्र में भी विशेष रूप से “हमारी लड़की की बारात” लिखवाया गया था, जिससे समारोह की खासियत पहले ही जाहिर हो गई थी।

दुल्हन के पिता का सपना था कि उनकी बेटी भी बेटे की तरह बारात लेकर ससुराल जाए। इसी सोच को साकार करते हुए परिवार ने सामाजिक परंपराओं को एक नए रूप में पेश किया।
स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में बेटियों के सम्मान और समान अधिकार का संदेश देती है। शादी समारोह के इस नए अंदाज को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे और नवदंपति को शुभकामनाएँ दीं।

