महाकुंभ में हुए हादसे पर प्रतापगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश

सुरेश महाराज
प्रतापगढ़। महाकुंभ में हुए हादसे पर प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने शोक जताते हुए कुंभ में मौजूद श्रद्धालुओ से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। बुधवार सुबह सुबह महाकुंभ में भगदड़ होने  वजह से कई श्रद्धालु घायल हो गए तो वहीं पर कुछ श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की खबर भी प्राप्त हो रही है जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। यह खबर प्राप्त होते ही प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने एक सभा का आयोजन करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष ने प्रतापगढ़ जिले से होकर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की प्रशांसा की। तथा जिले से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरने के बाद भी शहर में जाम न लगने के लिये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बधाई भी दी। इस मौके पर अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील कि की ये लोग व्यवस्था को  सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि मौनी अमावस्या की भीड़ जाने के बाद वह स्वयं जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से  मिलकर अच्छी व्यवस्था किए जाने के लिए बधाई भी देंगे। इस दौरान संगठन के संरक्षक हरीश सैनी, संरक्षक राजीव पाण्डेय, संरक्षक अनिकेत दिनेश सिंह, महामंत्री आशुतोष त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, संगठनमंत्री अरुण श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रताप विक्रम सिंह, प्रकाशन मंत्री केशव पाण्डेय, अवनीश मिश्र, अखिल नारायण सिंह, मनोज तिवारी, अमित पाण्डेय, बृजेश  विश्वकर्मा, अजितेश तिवारी, विवेक पाण्डेय, अतुल यादव, मोहम्मद जौवाद अली, प्रभाकर राय, अंबुज शर्मा, सुरेश यादव, प्रशान्त सिंह सोम, मोहम्मद इरफान, महफूज, अमीर राईन, रवि शुक्ला, राजवंत सरोज राजू, प्रदीप कुमार सिंह सहित पत्रकागण साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *