
सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – मान्धाता ब्लाक के ग्राम सभा बरिस्ता में आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को संचारी रोग से बचाव की जानकारी देते हुए सचिव ओमप्रकाश सरोज ने कहा कि स्वच्छता और घर, परिसर की नियमित साफ-सफाई ही संचारी रोग से बचाव किया जा सकता है, खान-पान पर विशेष ध्यान देने के साथ साथ खान-पान से पूर्व हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोना, घरो में पोंछा लगाना, घरेलू मक्खी को घर परिसर से दूर रखना ही संचारी रोग से बचाव है, सचिव ओमप्रकाश सरोज ने कहा कि जागरूकता से ही बचाव संभव है इसलिए सर्दी-जुकाम खांसी बुखार जैसी शिकायत पर चिकित्सक के पास जरूर जाएं/ ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान ग्राम सभा बरिस्ता के लोगो के बीच पहुंचाया जा रहा है और जनता को संचारी रोग से बचाव की जानकारी दी जा रही है इस बैठक में ग्राम सभा के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे
