आदिल नोमानी

भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ताडाली कामत घर आनंदी पार्क में रहने वाले अजय कुमार दीनानाथ शहा किराना दुकान चलाते हैं अपनी लड़की का मेडीकल कॉलेज में एडमिशन करवाने बीड़ गये थे और अपनी मोटर साइकिल सपेलडर प्लस एम एच 0 4 , इ यू 6035 आंनदी पार्क की पार्किंग में पार्क कर चले गए थे, अज्ञात चोर अजय शहा की मोटरसाइकिल चोरी कर रफुचककर हो गये, नारपोली पुलिस ने अजय शहा की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है चोरी गयी, मोटर साइकिल की कीमत पन्द्रह हजार बताई जा रही है।