सुरेश महाराज
मान्धाता – बेहतर शिक्षा को लेकर हमेशा मान्धाता ब्लाक में चर्चा में बने रहने वाले संविलित विद्यालय गाजीपुर बच्चों को शैक्षिक भ्रमण हेतु “निषादराज पार्क एवं भक्ति धाम मन गढ़ कुंडा” बस से ले जाया गया, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- मान्धाता ब्लॉक मंत्री रामानन्द मिश्रा एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ-मान्धाता ब्लॉक अध्यक्ष जिया लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों संविलित विद्यालय गाजीपुर के शिक्षकों के इस सराहनीय कार्य पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों की बौध्दिक क्षमता का विकास होगा , शिक्षकों के मार्गदर्शन में तमाम जानकारियां हासिल कर भविष्य में शैक्षणिक रूप से मजबूत होने में मदद मिलेगी/ पिकनिक से वापस लौटे बच्चों ने इस ज्ञानवर्धक यात्रा के लिए गुरू जनों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यात्रा से पूर्व बस में प्रार्थना के पश्चात पिकनिक जाने वाले सभी बच्चों का निषादराज पार्क और मनगढ में अटेंडेंस कई बार चेक किया गया, बच्चों ने बताया की शिक्षकों ने यात्रा के दौरान बच्चों का गंभीरता से ख्याल रखा और भजन और भक्तिगीत से बच्चों के उत्साह को बनाए रखा, बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी, वापस आने पर अभिभावकों को फ़ोन कर बुलाया गया जो अभिभावक रात स्कूल तक आने में असमर्थ थे उनके बच्चों को शिक्षक घर तक पहुंचाने भी गये, बच्चों ने जहां एक धार्मिक माहौल के बीच शिक्षकों के साथ यात्रा पर खुशी जताई वहीं बेहतर व्यवस्था के लिए गाजीपुर संविलित विद्यालय का अभिभावक ने आभार प्रकट किया, गाजीपुर संविलित विद्यालय द्वारा
भ्रमण में बच्चों के शैक्षिक ज्ञान संवर्धन हेतु विद्यालय के प्र.प्र.अ. अनिल कुमार सरोज, उर्मिला मिश्रा, आलोक गुप्ता, रामचंद्र, दिलीप बौद्ध, महेंद्र कुमार ,विनय कुमार साथ में गए थे
