सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सीडीओ कार्यालय में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन पाईप्ड पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप लाइन बिछाते समय क्षतिग्रस्त मार्गो को अविलम्ब मरम्मत कराया जाये जिससे जनसामान्य का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। इसके अतिरिक्त पूर्ण पेयजल योजनाओं में नियमानुसार जलापूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आईएसए द्वारा कराये गये कार्यो के सन्दर्भ में योजना के प्रचार प्रसार नियमानुसार करने हेतु निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम अजय कुमार उपाध्याय, सहायक अभियन्ता हिमांशु केसरवानी सहित जिला समन्वयक, डीपीएमयू, आईएसए क्वार्डिनेटर एवं आईएसए के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
