प्रतापगढ़, कुण्डा।
12 रबीउल अव्वल 1447 हिजरी के पवित्र अवसर पर सरयू नगर, कुण्डा के समाज सेवक नजम हसन की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मौके पर जायरीन के बीच उपहार वितरित किए गए।

इस अवसर पर नजम हसन ने हर साल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी लोगों को शॉल, मिठाई और घड़ियां तोहफ़े में दीं। उपस्थित लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए दुआएं दीं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से कुण्डा कोतवाल अवंद कुमार दीक्षित ,आफ़ताब शेख, अमन भाई (महाराष्ट्र), नसीम प्रधान, ज़ुबैर प्रधान, राहत ग़नी (सदर साहब), फाज़िल अंसारी, शुऐब फ़ारूक़ी, तौफ़ीक फ़ारूक़ी, महताब फ़ारूक़ी, परवेज़ फ़ारूक़ी, रेहान फ़ारूक़ी, फिरोज़ ख़ान, शकील प्रधान, डॉ. लईक़, डॉ. ज़ुबैर, डॉ. असलम, इर्शाद भाई, मतीन अंसारी, इमरान भाई, गोलू पाण्डेय, शीतला प्रसाद, गुलज़ार भाई, बॉबी शुक्ला, शानू प्रधान, मुहम्मद तौकीर, आलम शेख, संजय त्रिपाठी, असलम ख़ान, समद फ़ारूक़ी, जावेद फ़ारूक़ी, शफ़ीक फ़ारूक़ी, शानू फ़ारूक़ी, इस्तिख़ार अहमद, अहमद हुसैन, ईबाद बेग, भैय्या लाइट वाले, संजय शुक्ला, रिज़वान अहमद, शमीम वकील, अफ़ज़ल मुजीब, राजू भाई, अलाउद्दीन भाई, रईस ख़ान, अख़लाक़ बेग, मुज़म्मिल फ़ारूक़ी, गुड्डू प्रधान, शौकत प्रधान और पप्पू प्रधान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन दुआ-ए-ख़ैर के साथ हुआ।