तबीयत में सुधार होते ही जनता के बीच चल पड़े अशफाक अहमद

उत्तर प्रदेश


मान्धाता – जनता और एक समाजसेवी के बीच किस तरह का लगाव यह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की कार्यशैली से पता चलता है, तबीयत ठीक न होने के बावजूद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद जनता की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है, ईद के बाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की तबीयत ठीक नहीं चल रहीं थीं डाक्टर ने आराम करने की सलाह दी थी लेकिन जैसे ही तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक जनता के बीच रामनवमी के अवसर पर क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने चल पड़े, इसके साथ साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रम में आज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद लोगों के आमंत्रण पर शामिल हुए, आज शिवरा ग्राम सभा में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होकर बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, अंतपुर में नवरात्र के अवसर पर आयोजित भंडारे में शामिल होकर नवरात्र की बधाई दी, इसके साथ साथ मनेहू में एक शादी समारोह में शामिल होकर नवदंपति को बधाई दी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद आज क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भल्लू सिंह के छोटे भाई के निधन की सूचना पाकर उनके आवास पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करते हैं शोकाकुल परिवार के बीच बैठे/ लोगों ने बताया कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद तबीयत ठीक न होने के बावजूद जनता के बीच बने हैं और उनके सुख-दुख में शामिल होकर आज के राजनीतिक माहौल में एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा मकसद राजनीतिक नहीं है सिर्फ आम जनता के बीच प्यार, मोहब्बत, बेहतर संबंध और भाईचारा मजबूत हो, क्षेत्र का विकास हो यही हमारा उद्देश्य है/ इस दौरान सतेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, शीशपाल, अनिल सरोज, शमशाद अली सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *