गनी खान
भिवंडी: भिवंडी निजामपुरा महानगर पालिका के प्रभाग समिति दो के अंतर्गत गोपाल नगर में राधास फुड कोर्ड होटल मालिक द्वारा इमारत के परिसर में अवैध रूप से अतिक्रमण कर इमारत व आस पास के नागरिकों हेतु परेशानी का कारण बना हुआ है। जिस के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु समाजसेवक आसिफ अंसारी में मनपा के प्रभाग समिति दो के अधिकारी को लिखित रूप से ज्ञापन दे कर कार्रवाई को मांग की है।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है की कल्याण रोड स्थित गोपाल नगर की एक पुरानी कॉमर्शियल इमारत है। जिसमें रहने वालों के लिए उक्त इमारत के चारों ओर पार्किंग तथा गार्डन की जगह है। जिसमें राधास फुड कोर्ड नामक एक होटल व्यवसाय ने उक्त इमारत की चारों ओर छोड़ी गई जगह पर करीब 15 बाय 20 स्कॉयर फुट का मंडप लगा कर पार्किंग की जगह पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर वहां के नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जिसपर कार्रवाई करने हेतु शिकायतकर्ता ने भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति दो से मांग किया है। ताकि वहां के लोगों को उक्त इमारत के परिसर में वाहनों को पार्क करने में आसानी हो।
