मनपा द्वारा शहीद स्मारक पर वंदन हर घर तिरंगा अभियान 3 दिन चलेगा।
रिपब्लिक रिपोर्ट गनी खान
भिवंडी मनपा ने स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए शुक्रवार को शहीद स्मारक पर वंदन कर शुभारंभ हर घर तिरंगा की शुरुआत कर दी है। 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके ने शहर के आईजीएम हॉस्पिटल रोड पर स्थित शहीद स्मारक पर फूल लेकर सलामी दी. इस अवसर पर उपायुक्त मुख्यालय नैना ससाने, शिक्षा विभाग उपायुक्त डाॅ. अनुराधा बाबर, जल आपूर्ति कार्यकारी अभियंता संदीप पटनवार, प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त अजीत महाडिक, स्वास्थ्य विभाग के सहायक आयुक्त फैसल ततली, प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी बलाराम जाधव, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, प्रवाना विभाग प्रमुख प्रकाश राठौड़, खेल अधिकारी शरद कलावंत , सहायक आयुक्त नितिन पाटिल, प्रकाश पाटिल, सहायक आयुक्त सुनील भोईर, उद्यान विभाग नीलेश सांखे, चिकित्सा अधिकारी बुशरा सैयद, शिक्षा अधिकारी उमेश सांबरी उपस्थित थे, सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. .
केंद्र सरकार की ओर से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. इसी समय इसका उद्घाटन भी किया गया. मनपा अपर आयुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि वे भारत के विकास एवं प्रगति के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे, मनपा अपर आयुक्त ने तिरंगे झंडे दिखाकर तिरंगा रैली की शुरुआत की, जिसके बाद शहीद स्मारक से मनपा मुख्यालय तक तिरंगा रैली निकाली गई . रैली में हर घर तिरंगे के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए गए। इसमें दांडेकर स्कूल के बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके ने भिवंडीकर से 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, दुकान पर तिरंगा झंडा फहराकर इस राष्ट्रीय त्योहार को मनाने की अपील की है.
