चौधरी टैलेंट सर्च परीक्षा का परिणाम घोषित, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

भिवंडी


भिवंडी:पिछले दिनों भिवंडी में आयोजित चौधरी टैलेंट सर्च परीक्षा का परिणाम शनिवार 13 अप्रैल को घोषित कर दिया गया। भिवंडी के जी. एम. मोमिन वीमेंस कालेज सभागार में सफल छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए चौधरी क्लासेस के डायरेक्टर प्रो वसीम चौधरी की अध्यक्षता में पुस्तकार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रेहान हवाई,अन्ना साहब जाधव स्कूल के प्रिन्सिपल सुधीर घागस और पूर्व उप-प्रधानाचार्य अब्दुल अजीज अंसारी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।इस अवसर पर भौतिक शास्त्र के प्रवक्ता साजिद खान सर,शारिक सर,साहू सर,बायोलॉजी के प्रवक्ता डा सय्यद इमरान,दानिश खान,लवाना मैडम तथा रसायन विज्ञान के प्रवक्ता शाकिर सर आदि उपस्थित थे।प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डा शाहजहां मौलाना ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा अतिथिगण का परिचय सहित स्वागत किया।ततपश्चात स्पर्धा परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा इंशा  नियाज अंसारी को लेपटाप,दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा जिकरा वसीम खान और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र राजिक आमिर शेख को एजुकेशनल टैब प्रदान किया गया।इसके अलावा तीन सौ छात्रों को मेमेनटो,प्रमाण पत्र और चौधरी क्लासेस में कोचिंग के लिए एक-एक लाख की स्कॉलर शिप दी गयी।बता दें कि वरीयता क्रम के शीर्ष पचास छात्रों को फॉउन्डेशन कोर्स की कोचिंग निःशुल्क की जायेगी। समारोह के अध्यक्ष प्रो वसीम चौधरी ने आधुनिक साज सज्जा से लैस चौधरी क्लासेस की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए सफल छात्रों को बधाई दी।डॉ रेहान हवाई ने अपना गोल प्राप्त करने के लिए छात्रों को सुनियोजित ढंग से पढ़ाई करने का संदेश दिया। प्रिन्सिपल सुधीर घागस ने छात्रों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए उत्प्रेरक भाषण दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सूफिया मोमिन ने किया तथा उपस्थित अतिथियों,अभिभावकों, छात्रों के प्रति आभार प्रदर्शन बख्तियार पठान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *