भिवंडी : तिरूपति वेंकैया अर्चना मोटरसाइकिल क्रमांक MHO4-CH-8285 से धामणकरनाका से कल्याण नाका की तरफ जा रहें थे पूनीत सागर बिल्डिंग के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक तिरूपति वेंकैया अर्चना को जोरदार टक्कर मारी और तेज गति से फरार हो गया, इस टक्कर से तिरूपति वेंकैया अर्चना घायल हो गए, और शहर पोलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की है पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात मोटरसाइकिल चालक की तलाश शुरू कर दी है इस मामले की जांच पोलिस हवलदार शिंदे कर रहे हैं
