भिवंडी कल्याण रोड स्थित बाबला कंपाउंड के लिए जाने वाले रास्ते पर चांदनी लाज के बग़ल में सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा लगाने के लिए पोल लगाने की शुरुआत की गई है, लेकिन उक्त पोल गटर से लगभग दस फिट रोड पर होने से चर्चा का विषय बना हुआ है,

मालूम हो कि बाबला कंपाउंड व नारायण कंपाउंड में डाइंग और साइजिंग ताजा पावर लूम मोती कारखाने होने से कल्याण रोड अप्सरा होटल से बड़ी बड़ी गाड़ियों का आवक-जावक उक्त रोड पर रहता है,और कुछ दिनों में उक्त रोड का कंक्रीटकरण होने वाला है जिससे सीसी कैमरे का पोल पुनः शिफ्ट करना पड़ेगा,
रहवासियों ने संबंधित अधिकारियों सी मांग की है कि पोल को अभी से उचित स्थान पर लगाया जाए जिससे पुनः शिफ्ट करने की जरूरत ना पड़े और सीसी कैमरा लगाने का मकसद कामयाब रहे लोग सुरक्षित जीवन रहे।