राज्य स्तरीय इस्लामिक कुइज मुकाबले मे रईस जूनियर कालेज,भिवंडी को प्रथम पुरस्कार

भिवंडी


भिवंडी: शनिवार 21 सितंबर 2024 को, नेशनल उर्दू हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज कल्याण में एक राज्य स्तरीय इस्लामिक कुइज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 23 कॉलेजों के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, भिवंडी को ओर से कुल पांच छात्रों ने भाग लिया और सराहनीय प्रदर्शन किया।इन में दो छात्रायें इफ़त अंसारी (12 वीं आर्ट्स सी) और ज़ैनब अंसारी (11 वीं विज्ञान ए) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायकों के निर्णय के अनुसार इफ़त अंसारी ने प्रथम पुरस्कार और ज़ैनब अंसारी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रही ।बता दें कि प्रतिभागी छात्राओं का मार्गदर्शन मौलाना शफीकुर रहमान खान द्वारा किया गया था।
छात्राओं के इस शानदार उपलब्धि पर कोकन मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष अल्माज़ फकीह, सचिव दानियाल काजी, खज़िन फहद बुबेरे, रईस हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज के चेयरमैन यासर तातली, प्रिंसिपल जियाउर रहमान अंसारी, वाइस प्रिंसिपल आमिर सिद्दीकी, सहायक हेडमास्टर मुखलिस मदू। पर्यवेक्षक असरार पठान,सिब्तैन कशेलकर,वाईसीएमओयू अध्ययन केंद्र के समन्वयक अब्दुल अजीज अंसारी और पूरे स्टाफ की ओर से सफल छात्राओ और उनका मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक मौलाना शफीकुररहमान खान को बधाई दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *