
भिवंडी देव नगर छेत्र में एक गरीब वृद्धा चार से पांच महीने से अकेले रहता था,जिसे आसपास के लोग खाना पानी दे देते थे,जिसकी मौत हो गई,भोई वाड़ा पुलिस ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से उसके शव को अपने कब्जे में लेकर स्र्वांगीय इंदिरा गांधी अस्पताल में भेज दिया है,पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.रहवासियों ने बताया कि बाबा यहीं आस पास कई महीनों से रहते थे कोई उनसे मिलने जुलने वाला नहीं आता था काफी दिनों बिमार थे लोग उन्हें खाना पानी दे दिया करते थे,जिससे वो यहीं रह रहे थे, पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को उनके परिवार के बारे में जानकारी हो तो भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में संपर्क करें।
