20 नवंबर से पहले पंजीकरण फिर 6 से 8 दिसंबर तक विविध सर्जन द्वारा आईजीएम अस्पताल में होगा ऑपरेशन ।
भिवंडी शहर के जाकात नाका स्थित बाबा रामदेव बाइट होटल में आयोजित पत्रकार परिषद में एडमिस्ट्रेटिव चेयरमैन- डॉ. जयेश मांगें ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जायंट्स ग्रुप ऑफ भिवंडी, लायन्स क्लब ऑफ मिलेनियल्स और इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल भिवंडी द्वारा 21वा नि:शुल्क प्लास्टिक और जनरल सर्जरी कैंप-2024 का आयोजन किया गया है।
इस प्लास्टिक सर्जरी और जनरल सर्जरी कैंप में चेहरे पर दांग, फटे ओंठ, भेंगापन, मोतियाबिंद, ptosis, कान के ऑपरेशन, हड्डियों के ऑपरेशन, तथा जनरल सर्जरी में हर्निया, अपेंडिक्स, हाइड्रोसील जैसी सभी सर्जरी “नि:शुल्क” की जायेगी। जिस के लिय जरूरतमंद मरीजों को 20 नवंबर 2024 से पहलेअपना पंजीकरण आनलाइन कराना अतिआवश्यक है। जिस के बाद पंजीकरण किये हुए सभी मरीजों को “स्क्रीनिंग” के लिए 24 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजे इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल भिवंडी में आना होगा जहां पर सर्जन द्वारा मरीजों की जांच की जायेगी और जिनको ऑपरेशन की जरूरत है ऐसे मरीजों का 6 से 8 दिसंबर तक विविध सर्जन द्वारा इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल भिवंडी में नि:शुल्क प्लास्टिक और जनरल सर्जरी की जाएगी । जबकि आंखो के सभी ऑपरेशन श्री. भैरव चेरिटेबल आय हॉस्पिटल भिवंडी में किया जाएगा । इस दौरान सभी ऑपरेशन, दवाईयां, भोजन इत्यादी की व्यवस्था “निःशुल्क” की गई है । पंजीकरण के लिये निम्मलिखित मोबाईल नं पे संपर्क करेने की अपील संस्था द्वारा की गई है।

9890363684/8446418000/9823090905/9422076003/9890119181/8087418800/9326226242/9321418111/9890611901/9322131938/9890373945/9822456886