प्रिन्सिपल जियाउर्रहमान अंसारी  सर सैयद अहमद खान नेशनल अवार्ड से सम्मानित

भिवंडी

गनी खान
भिवंडी: रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल जियाउर रहमान अंसारी को उनकी शैक्षिक,सामाजिक, साहित्यिक एवं प्रशासनिक सेवाओं में सराहनीय योगदान के लिए ‘सर सैयद अहमद खान नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।बता दें कि उक्त पुरस्कार शनिवार 02 नवंबर 2024 को असबाक पब्लिकेशन पुणे द्वारा मुम्बई  के इसहाक जिमखाना मरीन लाइन मुम्बई के सभागृह में आयोजित शानदार समारोह में विशिष्ट अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया।इस खुशी के अवसर पर के एम ई सोसायटी के अध्यक्ष अल्माज फकीह, उपाध्यक्ष एडवोकेट यासीन मोमिन,सचिव दानियाल काजी,कोषाध्यक्ष फहद बुबेरे, रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के चेयरमैन यासर तातली,वाइस प्रिंसिपल आमिर सिद्दीकी,सहायक हेडमास्टर मुखलिस मदू,सुपरवाइजर्स असरार पठान, सिब्तैन कशेलकर,वाई सी एम ओ यू स्ट्डी सेंटर के संयोजक अब्दुल अजीज अंसारी और समस्त स्टॉफ सदस्यों ने प्रिंसिपल जियाउर रहमान अंसारी सर को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *