अंतर कनिष्ठ महाविद्यालय सुलेख प्रतियोगिता में रईस जूनियर कालेज को प्रथम पुरस्कार

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी: ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था हम नशीन फाउंडेशन, भिवंडी और प्राफेट फार आल अभियान मुम्बई के सहयोग से रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में अंतर कनिष्ठ महाविद्यालय सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें जूनियर कॉलेजो के विद्यार्थियों ने भाग लिया।हर्ष का विषय है कि उक्त प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज भिवंडी की ओर से बारहवीं विज्ञान कक्षा की छात्रा अजवा शीरीन ने सुलेख प्रतियोगिता में भाग लिया और निर्णायकों के सर्वसम्मत निर्णय के अनुसार प्रथम पुरस्कार की हकदार घोषित की गई। गौरतलब है कि छात्रा की तैयारी प्रसिध्द आर्टिस्ट अज़ीम गरकाब और सूफिया मोमिन ने की थी। इस शानदार उपलब्धि पर पुरस्कार विजेता छात्रा और उसके मार्गदर्शक शिक्षकों को केएमईएस प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगण, प्रधानाचार्य जिया-उर-रहमान अंसारी, उप प्रधानाचार्य आमिर सिद्दीकी,सहायक प्रधानाध्यापक मुखलिस मदू,पर्यवेक्षक असरार पठान और सब्तैन कशेलकर, वाईसीएमओयू स्टडी सेंटर के समन्वयक अब्दुल अजीज अंसारी और समस्त स्टाफ ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *