भिवंडी में जन सुरक्षा क़ानून के विरोध में शिवसेना यूबीटी का जोरदार आंदोलन

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी: दिनांक 10 सितंबर 2025 को छत्रपती शिवाजी महाराज चौक पर जन सुरक्षा क़ानून के विरोध में भिवंडी लोकसभा शिवसेना यूबीटी महिला आघाड़ी संपर्क संघटिका आशाताई रसाळ, जिल्हा प्रमुख मनोज गगे, शहर प्रमुख प्रसाद पाटील, महानगर प्रमुख अरुण पाटील, जिल्हा संघटिका वैशालीताई मेस्त्री, जिल्हा सचिव राजाभाऊ पुण्यार्थी, शहर समन्वय नाना झळके, पश्चिम सचिव नितेश दांडेकर सहित अन्य पदाधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में आंदोलन किया गया।

आंदोलन के दौरान “जन सुरक्षा क़ानून रद्द करो” के नारे लगाए गए। मंच से सभी मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस क़ानून को जनविरोधी बताया और सरकार के खिलाफ जोरदार घोषणाबाजी की।

इस आंदोलन में व्यापारी संघटना अध्यक्ष मनीष बंटी गिरी, कामगार सेना अध्यक्ष पप्पान शेख, उपशहर संतोष भावार्थी, उपशहर प्रमुख भाई वनगे, उपशहर प्रमुख गणेश मोरे, स्वप्निल जोशी, हर्षल राऊत, अनिस सिद्दीकी, विजय कुंभार, सुरेश पवार, नियाज बाबा, कीशोर शिंगोले, राजु पातकर, नरेश शिवदे, केदार शिंगासणे, शांताराम गायकवाड सर, अजय तेजे, नितेश, मुजम्मिल खान, मयूर कदम, प्रताप शिंदे, अमोल अहीरे, नितीन निकम, शफीक अन्सारी, रचना चौधरी, वर्षा पाटील, सुनिता तरे, दिपाली जैन, अरुणा पाटील सहित अनेक शिवसैनिक व पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आंदोलन में शामिल नेताओं और पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई आम जनता के हक़ की है और जब तक यह क़ानून वापस नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन होते रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *