भिवंडी में 2 लाख 53 हजार एमडी पावडर जप्त,एक तस्कर गिरफ्तार
रिपब्लिक रिपोर्ट/भिवंडी
भिवंडी अपराध शाखा की पुलिस ने मनपा मुख्यालय से लेकर अशोक नगर पोस्ट आर्फिस के बीच जाल बिछाकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 22.80 ग्राम एम डी ड्रग्स बरामद किया है।जिसकी कीमत 2 लाख 53 हजार रुपए बताई गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी अपराध शाखा पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी की एक व्यक्ति एमडी ड्रग्स बिक्री के लिए आनंद दिघे चौक पर आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाकर कर कल्याण रोड़, सांई बाबा मंदिर के सामने ओम साई ओम बिल्डिंग में रहने वाले संदिग्ध व्यक्ति केरल नियानंद शाह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसके पास से 2 लाख 28 हजार कीमत के 22.80 ग्राम ड्रग्स बरामद किया है। वही पर पुलिस ने इस मामले में अभी तक 2,53,220 रूपये कीमत के मुद्देमाल जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस.एक्ट कलम 8(क),22(ब) के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस अब आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर आरोपी ने इसे लाया कहां से था तथा किसे बेचने की फिराक में था।मामले की जांच अपराध शाखा के पुलिस उप निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी कर रहे है।