स्कूटी से जा रहे दंपती को ट्रक ने मारी ठोकर, पत्नी की मौत ।।
भिवंडी अबभिवंडी के वंजार पट्टी नाका स्थित एपीजी अबुल कलाम फ्लाई ओवर पर जा रहे एक स्कूटी पर सवार दंपती को ट्रक ने ठोकर मार दी है जिस से घटना स्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल पति को भिवंडी के आईजीएम में उपचार हेतु भेज दिया गया है। निजामपुरा पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के मंगल बाजार स्थित जैतून पूरा निवासी शहबाज अहमद मुमताज अंसारी अपनी पत्नी के साथ सुजुकी कंपनी की एक्सेस स्कूटी पर शाम साढ़े चार बजे के करीब बंजार पट्टी नाका स्थित एपीजी अबुल कलाम फ्लाई ओवर से जा रहे थे। तभी ब्रिज पर एक ट्रक चालक ने उनकी स्कूटी को ठोकर मार दी। इस हादसे में पीछे की सीट पर बैठी उनकी पत्नी तहसीन शहबाज अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। और पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी मिलती ही मौके पर पहुंची निजामपुरा पुलिस ने घायल शहबाज अंसारी को उपचार हेतु भिवंडी के आईजीएम अस्पताल भेजा और पत्नी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु आईजीएम अस्पताल भेज दिया है। इस प्रकरण में निजामपुरा पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।