बेरहमी से पिटाई से साले की मौत, जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज ।।
भिवंडी ।। भिवंडी के शांति नगर के न्यू आजाद नगर इलाके में एक पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद में झगड़ा सुलझाने गए साले को भारी पड़ गया। जीजा द्वारा की गई पिटाई में साले को अपनी जान गंवानी पड़ गई। शांति नगर पुलिस ने जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े के बताया की मृतक मोहम्मद अतीक अंसारी के पिता इजाज अहमद और भाई मोहम्मद अतीक शांतिनगर इलाके के न्यू आजाद नगर इलाके में रहते हैं। जहा उनके घर के बगल का में उनकी बहन दिलनाज अपने पति के साथ रहती है। कल रात 10 बजे पति पत्नी के बीच मामूली विवाद चल रहा था जिस के बाद झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े को देख मृतक अतीक और उसके पिता झगड़ा सुलझाने के लिए उसके घर पहोंच गए लेकिन जीजा और साले के बीच मारपीट शुरु हो गई। जीजा जावेद खान ने साले अतीक के पेट पर जोरदार लात मार दीजिस कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले में शांति नगर पुलिस ने मोहम्मद शफीक एजाज अहमद अंसारी 31 की शिकायत पर आरोपी जावेद कलीम खान 29 के खिलाफ हत्या बी,एन,एस की धारा 103 (1), 115 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।