सुरेश महराज
डेरवा प्रतापगढ़ – अखिल भारतीय पासी विकास मंडल घाटकोपर (शाखा )मुंबई के अध्यक्ष रवींद्र सरोज इन दिनों अपने मूल गांव डेरवा प्रतापगढ़ में मौजूद हैं इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में रविन्द्र सरोज ने कहा कि पासी समाज के शैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक उत्थान के लिए हम प्रयासरत है रविन्द्र सरोज ने कहा कि सोशल मीडिया के साथ साथ व्यक्तिगत तौर पर पासी समाज के लोगों से मिलकर, कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूक करने का काम किया जा रहा है रविन्द्र सरोज ने कहा कि जमीन से जुड़े हुए पासी समाज के लोग मेहनतकश है लेकिन जागरुकता की कमी के चलते राजनीतिक, प्रशासनिक और शिक्षा के क्षेत्र में कोई विशेष पहचान नही बना पाए हैं, रविन्द्र सरोज ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शिक्षा के क्षेत्र में पासी समाज के युवाओं को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करे, खासकर पासी समाज की बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है, रविन्द्र सरोज ने कहा सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने और फिजूलखर्ची को कम करने पर जोर दिया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित करने और सालभर में एक बार अलग-अलग राज्य में पासी समाज के लोगों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजन करने की तैयारी है/ बता दें कि रविन्द्र सरोज घाटकोपर मुंबई अखिल भारतीय पासी समाज घाटकोपर मुंबई (शाखा) के अध्यक्ष हैं और अपने कार्यकाल में बहुत ही सराहनीय कार्य कर मुंबई, थाणे, नवी मुंबई, भिवंडी, पालघर में रहने वाले पासी समाज के लोगों को जोड़ने का काम किया है/ अखिल भारतीय पासी समाज घाटकोपर (शाखा) मुंबई अध्यक्ष रवींद्र सरोज ने बताया कि पासी समाज का इतिहास दबाया जा रहा है पासी समाज का इतिहास त्याग और बलिदान का रहा है, मुंगल शासन से लेकर आजादी की लड़ाई में पासी समाज का सराहनीय योगदान रहा है
